CM अरविंद केजरीवाल द्वारा पंजाब में किसान महासम्मेलन में रोजगार की स्थिति पर सवाल उठाया गया। इस पर सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल झूठों के सरताज हैं। श्रम शक्ति सर्वे 2018-19 की रिपोर्ट के आंकड़े बताते हैं कि दिल्ली में बेरोजगारी दर 8% और पंजाब में यह दर 7.2% है। इससे स्पष्ट होता है कि जब अपने वादे पूरे करने की बात आती है, तो AAP का चरित्र जगजाहिर हो जाता है।