उत्तराखंड के केदारनाथ में एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक ये हादसा केदारनाथ से 2 किमी दूर गरुड़चट्टी में हुआ। क्रैश की सूचना के बाद प्रशासन की टीम राहत और बचाव कार्य के लिए रवाना हो गई है। क्रैश की वजह सामने नहीं आई है। गुप्तकाशी से उड़ान भरी थी। केदारघाटी की तरफ जब ये हेलिकॉप्टर आगे बढ़ा, तब गरुड़चट्टी में ये क्रैश हो गया है। हेलिकॉप्टर में सवार पायलट समेत 6 लोगों के मौत की खबर मिली है।