लखनऊ/ बुशरा असलम। यूपी में योगी आदित्यनाथ ने जब सत्ता संभाली तो उसके बाद से ही सूबे भर में कांवड़ियों पर सरकार मेहरबान नजर आई तो दूसरी तरफ सावन के महीने में कांवड़ियों के रूट पर मांस की बिक्री पर रोक लगाने का काम किया. कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से फूल बरसाने का काम योगी सरकार के राज में हुआ है. कांवाड़ियों की सुरक्षा के लिए ड्रोन कैमरे से लेकर एंटी टेररिस्ट स्क्कॉड से निगरानी करने का काम योगी सरकार ने कराया और डीजे को बजाने की छूट दे दी गई.