लखनऊ/ बुशरा असलम। गोमती संरक्षण, जल संरक्षण एवं पर्यावरण संरक्षण के उच्च लक्ष्यों को समर्पित गोमती एक्शन परिवार की बैठक गोमतीनगर स्थित परिवार मुख्यालय पर आज दोपहर सम्पन्न हुई। बैठक में लखनऊ के विद्यालयों में शिक्षा प्राप्त कर रही नयी पीढ़ी के छात्र-छात्राओं को पर्यावरण की शुद्धता तथा लखनऊ की जीवन रेखा कही जाने वाली गोमती नदी की स्वच्छता के प्रति जागरूक बनाने के विविध कार्यक्रम बनाए गए। गोमती के समीप के ग्रामीण अंचलों में गोमती चेतना मण्डलों का गठन करके ग्रामीण युवाओं को गोमती मित्र बनाने तथा उनके माध्यम से व्यापक पैमाने पर जनचेतना बढ़ाने की रणनीति भी इस अवसर पर बनायी गयी।गोमती एक्शन परिवार के अध्यक्ष व संस्थापक एवं पूर्व आईएएस अधिकारी जय शंकर मिश्र की अध्यक्षता में सम्पन्न कार्यकारिणी समिति के सदस्यों ने विभिन्न विषयों पर विचार विनिमय किया। उन्होंने कहा कि नयी पीढ़ी को पर्यावरण व नदियों के प्रति जागरूक करना समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है। श्री मिश्र ने बदले परिवेश में जनजागरण हेतु सोशल मीडिया की आधुनिक तकनीकों का भी सहारा लेने को कहा। गोमती एक्शन परिवार के महासचिव राम महेश मिश्र ने बताया कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पर्यावरण संरक्षण तथा जल शुद्धि के विषयों पर परिवार से जुड़े वैज्ञानिक व विशेषज्ञ सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। आज की बैठक में वरिष्ठ पर्यावरण वैज्ञानिक डाॅ.आर.के.सिंह, पावर काॅरपोरेशन के पूर्व मुख्य अभियन्ता ई. गोपाल सिन्हा, बाल विद्या मन्दिर चारबाग के प्राचार्य डाॅ. आर.के.पाण्डेय, पाॅलिथीन का विकल्प जूट के जरिए देने वाले वरिष्ठ लोकसेवी एम.पी.सिंह, पूर्व सहायक वन संरक्षक अशोक कुमार तिवारी सहित विभिन्न सदस्य मौजूद रहे। परिवार की सचिव नीना अग्रवाल एवं अतिरिक्त सचिव कर्मवीर त्रिपाठी ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करायी।