एजेंसी। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें बाइडेन विमान की सीढ़ियों पर चढ़ते समय लड़खड़ाते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल, बाइडेन शुक्रवार को एटलांटा के दौरे पर जा रहे थे। इस दौरान वह विमान की सीढ़ियों पर तीन बार गिरे। दो बार तो बाइडेन हाथ के सहारे उठे, लेकिन तीसरी बार घुटने के बल गिर पड़े। हैं। उन्हें कोई चोट नहीं आई है। माना जा रहा है कि हवा तेज चलने के कारण ऐसा हुआ।