जम्मू कश्मीर के राज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि हर घर तक नल पहुंचाने के लिए इस बार 6,346 करोड़ रुपयों के बजट का प्रावधान है। जम्मू- कश्मीर के हर नागरिक कोे स्वच्छ पीन का पानी मिले इसके लिए पहले दो जिलों में काम हुआ। अब इस साल 13 और जिलों को शामिल किया गया है। शेष पांच जिलों को अगले साल शामिल किया जाएगा। ग्रामीण स्तर पर योजना बनाई है। कुल 4048 पानी समितियों का गठन किया है। इस साल 4500 किलोमीटर सड़कों का निर्माण होगा। 150 अतिरिक्त गांव सड़कों से जुड़ेंगे। आठ हजार किलोमीटर सड़क पर तारकोल पड़ेगी। सड़कों को गड्ढों से मुक्त बनाया जाएगा। जम्मू और श्रीनगर में जो जिला हेडक्वार्टर तक सड़कें जाती हैं, उनमें यह काम चल रहा है। दो वर्षों में सभी को 24 घंटे बिजली उपलब्ध करवाने का प्रयास होगा।