J&K: एलजी मनोज सिंह ने ‘स्प्रिंग रन फॉर ड्रग फ्री श्रीनगर’ को दिखाई हरी झंडी, हजारों की तादाद में युवाओं ने की शिरकत

जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने डल झील के करीब ‘स्प्रिंग रन फॉर ड्रग फ्री श्रीनगर’ को हरी झंडी दिखाई। इस दौड़ में हजारों युवाओं ने भाग लिया और नशामुक्ति का संकल्प लिया। दौड़ का आयोजन श्रीनगर जिला प्रशासन की ओर से आईईसी के तहत किया गया। इस दौरान उपराज्यपाल ने श्रीनगर जिला प्रशासन की ओर से चलाए जा रहे ‘मिशन वापसी’ अभियान की सराहना की।

उपराज्यपाल ने कहा कि प्रदेश सरकार नशे को जड़ से खत्म करने और नशा मुक्त समाज के लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहने और शिक्षा, खेल व कला के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि ‘मिशन वापसी’ जिला प्रशासन श्रीनगर का एक अच्छा प्रयास है। इसके तहत नशा पीड़ितों को सरकारी स्वरोजगार योजनाओं के तहत उचित मार्गदर्शन दिया जा रहा है, जिससे वो सम्मानजनक आजीविका हासिल कर बेहतर जीवन जीने में सक्षम बन पा रहे हैं।

उपराज्यपाल ने बताया कि प्रशासन की इस पहल को बड़े पैमाने पर लोगों का समर्थन मिल रहा है। दौड़ में लगभग 1,500 युवाओं ने स्प्रिंग रन में भाग लिया और समाज से नशा उन्मूलन का संकल्प लिया। इस अवसर पर संभागीय आयुक्त कश्मीर पांडुरंग के पोल, आईजीपी कश्मीर विजय कुमार, श्रीनगर उपायुक्त मोहम्मद एजाज व युवा सेवा एवं खेल एवं जिला प्रशासन श्रीनगर के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,046FansLike
3,871FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles