गाजीपुर। जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सोमवार को स्थानीय माँ चण्डी धाम मंदिर पहुंचकर पूजन-अर्चन किया। अपने पुराने कर्मक्षेत्र बहादुरगंज में उनकी आमद को लेकर लोगों का खासा हुजूम उमड़ा। इस दौरान उनके शुभचिन्तक उनसे मिलने के लिए आतुर दिखे । उपराज्यपाल ने सुरक्षा प्रोटोकॉल को तोड़ते हुए किसी को निराश नही किया और पूजा अर्चना के बाद सबसे मिले। इससे पूर्व उपराज्यपाल बनने के बाद क्षेत्र में प्रथम आगमन पर स्थानीय शक्तिपीठ चंडी धाम गेट पर गोपीनाथ विद्या ट्रस्ट द्वारा संचालित विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने पुष्प वर्षा व ढोल बाजा के साथ उनका जोरदार अभिनंदन किया, इस दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र छात्राओं ने उनकी अगुवानी की। जहाँ मां चंडी धाम के मुख्य पुजारी पंडित राहुल जी महाराज द्वारा मंत्रोच्चारण से पूजा अर्चना को सम्पन्न कराया गया।
पूजा अर्चना के बाद उपराज्यपाल ने भीड़ मे जाकर एक एक लोगो से मुलाकात किया। शुभचिंतक उपराज्यपाल की एक एक झलक पाने को बेताब रहे, महामहिम के जाने के उपरान्त सभी लोगो मे प्रसाद वितरण किया गया। इस दौरान महिलाएं भी सैकड़ों की संख्या मे उपस्थित रही। मुख्य रूप से गोपीनाथ पीजी कालेज के संरक्षक राकेश तिवारी, सुधा त्रिपाठी, भाजपा नेता अखिलेश राय, मण्डल अध्यक्ष मयंक राय, झाबर सिंह, शेषनाथ, दिनेश, आशुतोष, सत्यम, अमित, आशीष, अरविंद प्रजापति, हिमांशु सिंह, विमलेश तिवारी, वेदप्रकाश तिवारी, अंजना, डॉ अशोक राय, संगीता, मां चंडी धाम मंदिर के अध्यक्ष गिरीश निरंजन, कौशल त्रिपाठी, धर्मेन्द्र राय, चंदन गुप्ता सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। सुबह से ही मां चंडी धाम परिसर को फूल मालाओं से सजाया गया था और पूरा प्रांगण भक्तिमय रहा।