ISRO ने संदेश भेजने की ऐसी स्वदेशी तकनीक का सफल परीक्षण किया है, जिसे हैक कर पाना असंभव है। इस तकनीक का नाम फ्री-स्पेस क्वांटम कम्युनिकेशन है। इसमें किसी संदेश, फोटो या वीडियो को प्रकाश कण फोटोंस में डाला जाता है और एक खास ट्रांसमीटर से भेजा जाता है। इस संदेश को एक विशेष प्रकार का रिसीवर ही प्राप्त कर सकता है। ये परीक्षण अहमदाबाद स्थित स्पेस एप्लीकेशन सेंटर में किया गया है।