गोवर्धन/ मदन सारस्वत। सपा के पूर्व मंत्री राजेन्द्र चौधरी ने जिला पंचायत प्रत्याशी कुमकुम चौधरी के चुनाव कार्यालय का फीता काटकर उद्वघाटन किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों को मंच से संबोधित करते हुए प्रदेश सरकार पर जमकर तंज कसे।
सोमवार को नीमगांव रेलवे क्रॉसिंग के समीप सपा के पूर्व मंत्री राजेन्द्र चौधरी ने जिला पंचायत वार्ड 18 से सपा प्रत्याशी कुमकुम चौधरी के चुनाव कार्यालय का फीता काटकर उद्वघाटन किया।
इस दौरान वहां मौजूद लोगों को मंच से संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में जंगल राज कायम हैं। प्रदेश में अपराधियों का बोलबाला है। लूट हत्या बलात्कार आम बात हो गई। बंगाल चुनाव पर तंज कसते हुए कहा कि देश में तानाशाही हावी हो गई है। लोकतंत्र कहीं बचा नहीं, कोई आबाज उठाता है तो उसे जेल में डालने का काम भाजपा सरकार कर रही है। जनता देख रही है जहां से आये हैं वहीं भेजने की तैयारी जनता ने कर ली है।
उन्होंने गोवर्धन के विकास के लिए विधान परिषद निधि के तीन करोड़ के विकास कराने की बात कही। प्रदीप चौधरी, गौरव गोस्वामी, कृष्ण मुरारी ने 11 किलो फूलों की माला पहनाकर राजेन्द्र चौधरी व प्रत्याशी कुमकुम चौधरी का स्वागत किया। इस मौके पर वार्ड नंबर 18 से समस्त सरदारी के गणमान्य लोग मौजूद थे सभी ने एकमत होकर समाजवादी पार्टी की जिला पंचायत प्रत्याशी श्रीमती कुमकुम चौधरी को जिताने का वायदा किया





