भारतीय रेलवे 10 अप्रैल तक 95% ट्रेनें शुरू कर सकता है। रेलवे बोर्ड की मीटिंग में फैसला लिया गया है कि कोरोना से पहले जो ट्रेनें रेलवे में चल रही थीं, उनमें 95% तक ट्रेनों को 10 अप्रैल तक फिर से चलाया जाए। इस बैठक में कहा गया कि इन ट्रेनों को चलाने के लिए सारी तैयारी पूरी की जाएं। इसके लिए सभी जोनल रेलवे को भी सूचित किया गया है। अगर 95% ट्रेन शुरू हो जाएंगी तो यात्रियों को काफी सहूलित होगी।