इंडिया विथ विजडम ग्रुप ने शिवरात्रि पर मांस, मदिरा, अंडा व मछली की दुकानों को पूर्णतया बन्द कराने की जिलाधिकारी से की मांग
वाराणसी। धर्म, संस्कृति और अध्यात्म की धुरी काशी में पवित्र ज्योतिर्लिंग श्री काशी विश्वनाथ मन्दिर व शिवरात्रि के महात्म्य तथा शिवभक्तों की अगाध आस्था, भक्ति व श्रद्धा को ध्यान में रखते हुए शिवरात्रि के परम् पावन पर्व पर 11 मार्च को जनपद की मांस, मदिरा, अंडा व मछली की समस्त दुकानों को पूर्णतया बन्द कराने की मांग करते हुए अधिवक्ता कमलेश चन्द्र त्रिपाठी द्वारा जिलाधिकारी वाराणसी को प्रार्थना पत्र दिया गया। साथ ही आवागमन की दृष्टि से अतिमहत्वपूर्ण अंतर्जनपदीय भोजूबीर-सिंधोरा मार्ग पर मृत्यु जनित दुर्घटना कारित करने वाले दर्जनों खाई व गहरे गड्ढे निर्मित कर उसे यथावत छोड़ते हुए प्रतिदिन आवागमन करने वाले हजारो स्त्री, पुरुष, बच्चे, महिला, बीमार, छात्र व अन्य आमजन के जीवन व सुरक्षित आवागमन से खिलवाड़ करने वाले जिम्मेदार नगर निगम के अधिकारियों, कर्मचारियों, कार्यदायी संस्था व ठेकेदार के विरुद्ध समुचित दण्डात्मक कार्यवाही किए जाने तथा सड़क पर सुगम व सुरक्षित आवागमन की अनुकूल स्थिति सुनिश्चित किये जाने की मांग किया गया।
इस दौरान सौरभ, पंकज, आनंद, अजय, राजेश और अमित उपाध्याय समेत बड़ी तादाद में अधिवक्ता मौजूद रहे।