- प्रधानमंत्री @2047 विजन को साकार करने के लिए युवा संवाद कार्यक्रम सम्पन्न
मेरठ। प्रधानमंत्री के इंडिया@2047 विजन को लेकर आज राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान साकेत मेरठ में एक युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम नेहरू युवा केन्द्र संगठन द्वारा प्रायोजित किया गया। इसका आयोजन दिशा सेवा संस्थान मेरठ द्वारा किया गया। इस युवा संवाद कार्यक्रम में अमृतकाल के पंचपणों पर विस्तार से विचार विमर्श किया गया।
यह जानकारी देते हुए भाग्योदय फाउंडेशन के कार्यक्रम निदेशक एवं दिशा सेवा संस्थान के मुख्य संयोजक अमित मोहन ने बताया कि युवा संवाद कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. चरण सिंह लिसाड़ी, सदस्य, प्रदेश कार्यकारिणी, भारतीय जनता पार्टी ने अपने संबोधन में कहा कि हमारा देश प्रधानमंत्री मंत्री जी के कुशल नेतृत्व में जब आजादी के 100 साल पूरा करेगा, तो उससे पहले ही विश्वगुरु के रूप में जाना जाएगा। हमारा भारत एक विकसित और आत्मनिर्भर देश की श्रृंखला में अग्रणी पंक्ति में होगा। उन्होंने वर्तमान सरकार द्वारा युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया।
कार्यक्रम में पधारे अंतरराष्ट्रीय कवि डॉ. ईश्वर चन्द्र गम्भीर द्वारा कविताओं के माध्यम से युवाओं को इंडिया @2047 की परिकल्पना को साकार करने के लिए अपने स्तर से पंचप्रण पर अमल करने का संदेश दिया।
युवा संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त सेवानिवृत्त उप पुलिस अधीक्षक गिरीश चंद शर्मा द्वारा भारत को विकसित राष्ट्र बनाने एवं गुलामी की हर सोच से मुक्ति तथा अपनी विरासत पर गर्व विषय पर अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक युवा को अपने जीवन में इनको अंगीकार करना चाहिए। नेहरू युवा केन्द्र मेरठ के लेखाकार नरेन्द्र त्यागी ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री जी के पंचप्रण के बारे में विस्तार से अवगत कराया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए राजकीय आई टी आई के पूर्व प्रधानाचार्य एवं यूथ कॅरियर डेवलपमेंट रिसर्च फाउंडेशन के सचिव बनी सिंह चौहान द्वारा युवा संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए युवाओं के हितार्थ सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना आदि के बारे में विस्तार से अवगत कराया। नेहरू युवा केन्द्र के लेखाकार एसोसिएशन भारत के पूर्व अध्यक्ष मुकुन्द वल्लभ शर्मा जी ने युवा संवाद को संबोधित करते हुए कहा कि पंचप्रण भारत को विकसित राष्ट्र बनाना गुलामी की हर सोच से मुक्ति, अपनी विरासत पर गर्व, एकता और एकजुटता तथा नागरिक कर्तव्यों को देश के हर युवा तथा देशवासियों को अपने जीवन का एक अंग के रूप में ग्रहण करने के लिए पर प्रचारित प्रसारित करना है। उन्होंने कहा कि यदि सभी देशवासी इन पंच प्रण को आने वाले 25 वर्षों में अपने जीवन मे ग्रहण कर इन पर अमल करें तो निश्चित रूप से इंडिया@2047 का सपना पूरा होगा और भारत दुनिया में अपना परचम लहरायेगा।
इस अवसर पर उपस्थित राम जीवन लाल, पूर्व सदस्य, जिला पंचायत, मेरठ द्वारा युवा संवाद कार्यक्रम में युवाओं से संवाद करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। साथ ही 2047 तक भारत में होने वाले विकास के बारे में युवाओं को अवगत कराया। दिशा सेवा संस्थान के अध्यक्ष अमित कुमार ने अपने संबोधन में युवाओं को इंडिया @2047 के विजन को साकार करने के लिए युवाओं से नींव के पत्थर की तरह अपना योगदान देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि 2047 में आज के युवाओं के द्वारा किये गए प्रयासों से ही देश विश्व गुरु बन पायेगा। इसलिए प्रत्येक युवा को देश हित मे अपनी पूर्ण क्षमता से योगदान देना होगा, जिससे हम परम वैभव को प्राप्त कर पाएं। उन्होंने दिशा सेवा संस्थान द्वारा स्फूर्ति योजना के अंतर्गत संचालित पॉटरी एवम टेराकोटा क्लस्टर हापुड़ में ग्रामीण महिलाओं द्वारा निर्मित मिट्टी के आधुनिक उत्पाद सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट किये।
कार्यक्रम के अंत में दिशा सेवा संस्थान के कार्यकर्ता अशोक राजा द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया तथा सभी के द्वारा पंचप्रण के शपथ ग्रहण की गई ।