- ऊर्जा विभाग, मथुरा द्वारा शुरू किया गया 24*7 हेल्प डेस्क
- 7579587300 पर कॉल या 9027900978 पर व्हाट्सएप के माध्यम से हेल्प डेस्क से जुड़ें
मथुरा/ मदन सारस्वत। माननीय ऊर्जा मंत्री पं. श्रीकान्त शर्मा जी के निर्देशानुसार ऊर्जा विभाग, मथुरा द्वारा कोविड-19 हेल्प डेस्क 24*7 का शुभारंभ किया गया है। यह डेस्क ऊर्जा मंत्री के श्री राधा वैली स्थित कैम्प कार्यालय से काम करेगा।
मुख्य अभियंता श्री ए पी शुक्ला ने इसके बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस हेल्प डेस्क का उद्देश्य कोरोना से पीड़ित मरीजों के इलाज व उनके परिजनों की सुरक्षा में हरसंभव मदद करना है।
मरीजों के इलाज से जुड़ी शिकायतों में मदद, टेस्ट सेंटर्स की जानकारी, सैनिटाइजेशन और आवश्यक सावधानी को अपनाने को लेकर जागरुकता का कार्य इस डेस्क के माध्यम से किया जाएगा।
मरीज व उनके परिजन 7579587300 पर कॉल या 9027900978 पर व्हाट्सएप के माध्यम से हेल्प डेस्क की मदद ले सकते हैं।