सेवरही। नगर के किसान पीजी कॉलेज में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता और सांस्कृतिक समारोह का उदघाटन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि सेवरही शुगर मिल के अधिशासी निदेशक वाईपी सिंह रहे। मुख्य अतिथि ने फीता काटकर तीन दिन तक चलने वाले समारोह का उदघाटन करने के बाद छात्रों को सम्बोधित भी किया। उदघाटन कार्यक्रम में कॉलेज के प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष धीरेन्द्र उर्फ राजू राय ने सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस दौरान महाविद्यालय के प्रबन्धक अनूप कुमार राय, पूर्व प्रबन्धक वीरेन्द्र यादव की गरिमामयी उपस्थिति रही। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार ने सभी अतिथियों का स्वागत किया तो वहीं संचालन अम्बुजेश शुक्ल ने किया। इसके बाद प्रतियोगिताओं की शुरुआत हुई। पहले दिन 100 मीटर दौड़ बालक और बालिका वर्ग की सम्पन्न हुई। 100 मीटर दौड़ बालक वर्ग में पहले स्थान पर अरबाज खान, दूसरे स्थान पर प्रदीप यादव और तीसरा स्थान पंकज कुमार को मिला। बालिका वर्ग में पहले स्थान पर तारा शर्मा, दूसरे स्थान पर माया कुमारी गोंड और तीसरे स्थान पर रूपा कुमारी रहीं। गोला क्षेपण बालक वर्ग में अंकुश सिंह को पहला स्थान, दीनबंधु आर्य को दूसरा स्थान जबकि मोनू मद्धेशिया को तीसरा स्थान मिला। बालिका वर्ग गोला क्षेपण में पहले स्थान पर मधुबाला, दूसरे पर रोशनी खातून और तीसरा स्थान अम्बिका कुमारी को मिला। इसके बाद तार गोलाक्षेपण की प्रतियोगिता बालक वर्ग में अंकुश सिंह को पहला स्थान, दूसरा स्थान दीनबंधु आर्या और तीसरा स्थान सोहराब अली का रहा। बालिका वर्ग में श्वेता रावत प्रथम, मधुबाला द्वितीय और अंजली चौहान तृतीय स्थान पर रहीं। कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका डॉ. मिथिलेश पाण्डेय, डॉ दिनेशचंद्र श्रीवास्तव, योगेन्द्र प्रताप सिंह, सौरभ पाल, विजयबक्श सिंह, अमन कुमार, मंजेश भारती, विजय कुमार, सत्येन्द्र यादव और अभिषेक राय ने निभाई। ये कार्यक्रम तीन दिनों तक चलेगा जिसमें कई खेल स्पर्धाओं का आयोजन किया जा रहा है। समापन 5 मार्च को किया जाएगा जिसमें विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय के सत्यप्रकाश गुप्त, आदित्य यादव, राजेश यादव, अजय श्रीवास्तव ने अहम भूमिका निभाई।