कोरोना का कहर अब भारत के पड़ोसी देशों में भी देखने को मिल रहा है। बांग्लादेश में लॉकडाउन लग चुका है। अब नेपाल ने भी इसके संकेत दिए हैं। नेपाल के PM केपी शर्मा ओली ने बुधवार को कुछ दिनों में पूर्ण लॉकडाउन लगाने की चेतावनी दी है। नेपाली नए साल के अवसर पर राष्ट्र को संबोधित करते हुए, ओली ने लोगों से COVID-19 प्रोटोकॉल का पालन करने का अनुरोध किया, क्योंकि देश में दूसरी लहर के संक्रमण बढ़ रहे हैं।