यूपी में सख्ती हुई तो ’राजस्थान से आने लगे तमंचे’, तमंचा और 10 कारतूस के साथ गिरफ्तार’

मथुरा/ मदन सारस्वत। पंचायत चुनाव में अवैध असलाह की मांग बढ गई है। अवैध असलाह फैक्ट्री चलाने वालों पर भी पुलिस ने लगातार कार्रवाही की है। कई असलाह फैक्ट्री को पकडा है। कई आरोपियों को हिरसत में लेकर जेल भेजा गया है। तमंचों की तस्करी के काम में लगे लोगों के लिए इस समय यह ध्ंाधा मोटा मुनाफा दे रहा है। इस का लाभ लेने के लिए मथुरा की सीमा से सटे राजस्थान के गांवों से तमंचा तैयार करा कर यहां बेचे जा रहे है। प्रभारी निरीक्षक थाना बरसाना आजादपाल सिंह के मुताबिक बरसाना पुलिस द्वारा आलम पुत्र इब्राहिम निवासी भीलमका थाना डीग जिला भरतपुर राजस्थान को इसी तरह की तस्करी करते हुए पकडा गया है। आलम के पास से 315 वोर के 4 तमंचा और 10 कारतूस बरामद किये गये हैं। असलम राजस्थान से अवैध तमंचा लाकर यहां यूपी मं महंगे दामों पर बेच रहा था। असलम के कब्जे से एक मोटरसाइकिल भी बरमाद हुई है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,046FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles