मथुरा/ मदन सारस्वत। बृज में होली का आनंद होली के बाद भी देखने को मिल रहा है और अभी भी हुरियारे और हुरियारिन बृज की होली का आनद लेते नजर आ रहे है आज श्रीधाम वृन्दावन फावड़िया वाली कुंज में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली श्रीमोहिनी बिहारी हुरंगा महोत्सव में अध्यक्ष ठा. श्रीमोहनी बिहारी जी के तत्वावधान में हुरंगा हुआ जिसमें हुरियारिनों ने हुरियारों के साथ लट्ठ मार होली खेली।
इस कार्यक्रम में विष्णु शर्मा,नीरज गौड़,जुगल सक्सेना,मुकेश शर्मा, वीरेन्द्र खंडेलवाल, महेश बघेल,महेश शर्मा, धर्मराज यादव, राकेश शर्मा, बुड्ढा सैनी, किशोरी पाठक,श्याम बिहारी,पप्पू, धनीराम, दोनु, आदि मौजूद रहे।