मथुरा/ मदन सारस्वत। जग होरी ब्रज होरा….आज से ब्रज के मंदिरों में शुरू हो गई है रंग की होली जहां वृंदावन के विस्व प्रशिद्ध बाँके विहारी मंदिर में रंग भरनी एकादशी से रंगों की होली की शुरुआत होती है जिसमे आप भी इस तस्वीरों के माध्यम से देख सकते है कि विहारी के मंदिर में सुबह से ही भक्त और भगवान के बीच जमकर रंग और गुलाल की होली खेली जा रही है जिसमे सबसे पहले मंदिर के सेवायतों द्वारा भगवान को पिचकारी से रंग डाला जाता है और फिर उसके बाद मंदिर में दर्शन को आने बाले भक्त भी भगवान को अपने प्रेम की भक्ति से सराबोर रंग और गुलाल लगाकर होली की मस्ती में मस्त होकर पूरे मंदिर में राधे राधे बाँके विहारी लाल की जय जय कार घुजने लगती है ।वहीं इस होली का आनंद उठा रहे भक्त भी यहां आकर ऐसे रंग में रंग जाते है कि फिर वो सब कुछ भूलकर भक्ति के साथ जमकर होली खेलते है।