मथुरा/ मदन सारस्वत। पुलिस टीम पर हमला करने वाला एक हिस्ट्रीशीटर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके खिलाफ मथुरा जनपद के विभिन्न थानों में 29 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई कर जेल भेज दिया है।
गोवर्धन थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि गोवर्धन थाना क्षेत्र के गांव देवसेरस निवासी शमीम पुत्र भागमल ने पुलिस टीम पर 13 अक्टूबर को हमला किया था। अभियुक्त अरशद पुत्र दीनू निवासी देवसेरस के घर से दबिश देकर पुलिस टीम वापस लौट रही थी कि तीाी टै्रक्टरों से रास्ता रोककर आरोपी ने पुलिस पर जान से मारने की नियत से हमला किया था। इस हमले में कई पुलिसकर्मियों के चोटें आईं थीं।