हरिद्वार। उत्तराखंड में यूनिफार्म सिविल कोड लागू करने को लेकर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सहमत नहीं हैं। उन्होंने कहा कि इसका सर्वाधिक नुकसान हिंदुओं को ही होगा।
उन्होंने कहा कि धार्मिक मामलों में हस्तक्षेप का किसी सरकार को अधिकार नहीं है। सबको अपने धर्म के अनुसार जीने का हक है। साथ ही उन्होंने कहा कि आपराधिक मामलों में समान कानून की व्यवस्था पहले से ही लागू है।
कनखल स्थित शंकराचार्य मठ में स्वामी अवि मुक्तेश्वरानंद महाराज ने पत्रकारों से बात करते हुए भाजपा को उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में जीत पर बधाई दी। कहा कि भाजपा जनता का विश्वास जीतने में कामयाब रही है। इसके चलते चार राज्यों में जनता ने भाजपा को फिर से सरकार बनाने का अवसर दिया।
उन्होंने कहा कि पुष्कर सिंह धामी युवा व ऊर्जावान नेता हैं। वो लंबे समय तक जनता की सेवा करेंगे। इसलिए उन्हें एक बार फिर मुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए। इस मौके पर ब्रह्मचारी श्रवणानंद, ब्रह्मचारी सर्वभूत हृदयानंद, ब्रह्मचारी मुकुंदानंद, ब्रह्मचारी रामानंद, सचिन गौतम, पंकज दास, रवि, सुदीप अग्रवाल समेत कई लोग मौजूद रहे।