मथुरा। ब्रज डेवलपमेंट फाउंडेशन एवं ब्राह्मण सेवा संघ के संयुक्त तत्वाधान में किशोरपुरा स्थित शक्कर् सिंधी धर्मशाला में कोरोना वेक्सिनेशन् का डॉ सात्विक शांडिल्य के मार्गदर्शन में लगाया गया शिविर का शुभारंभ श्रोत मुनि आश्रम के महंत स्वामी अद्वैत मुनि महाराज स्थानीय निगम पार्षद वैभव अग्रवाल ने यमुना महारानी के चित्र पर पूजन अर्चना कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया।
इस अवसर पर ब्राह्मण सेवा संघ के संस्थापक पंडित चंद्र लाल शर्मा ने कहा कि स्वस्थ समाज ही राष्ट्र की खुशहाली का द्योतक है। हमें स्वस्थ रहने के लिए चिकित्सीय की सहयोग लेते रहना चाहिए कोरोना वैक्सीनेशन प्राण संरक्षक एवं संक्रमण को रोकने का एक सरल माध्यम है।
ब्रज डेवलपमेंट फाउंडेशन के अध्यक्ष पंडित सुनील कौशिक ने लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि स्वस्थ रहना है स्वास्थ्य से बढ़कर अन्य कोई सुख नहीं है।
ब्राह्मण सेवा संघ के अध्यक्ष आनंद बल्लभ गोस्वामी ने कहा कि ब्राह्मण सेवा संघ समाजसेवी संस्थाओं के सहयोग से नगर के विभिन्न अंचलों में कोरोना वैक्सीनेशन कैंपों का आयोजन कर स्वास्थ्य सेवाओं में अहम भूमिका निभा रहा है।
कैंप मैं लगभग 60 महिला एवं पुरुष लाभार्थियों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए वैक्सीनेशन किया गया शिविर में स्टाफ नर्स राधा कुमारी, दुष्यंत सिंह राणा, कृष्ण चंद्र गौतम उर्फ़ चीता गुरु, नगर निगम पार्षद वैभव अग्रवाल, पंडित जगदीश नीलम, पंडित सुरेश चंद शर्मा आदि का सहयोग रहा।