मथुरा/ मदन सारस्वत। महोली रोड गौतम ब्राह्मण महासभा के द्वारा सीडीएस नगर में नव वर्ष का आयोजन बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। नव वर्ष के शुभ अवसर पर महर्षि गौतम जी के जन्म दिवस के उपलक्ष में गौतम ब्राह्मण महासभा महोली रोड के गौतम समाज के बहुत से प्रबुद्ध जनों द्वारा महर्षि गौतम जयंती मनाई गई । पंडित ओम प्रकाश गौतम डी आर ओ द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । सभा के महामंत्री पंडित डीडी गौतम ने महर्षि गौतम के तथा पवनसुत हनुमान जी के चित्रों पर माल्यार्पण किया । कार्यक्रम में वक्ताओं के द्वारा महर्षि गौतम जी के जीवन वृतांत पर प्रकाश डाला गया।
चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के दिन ही उनकी जयंती मनाई जाती है पण्डित नेत्रपाल गौतम ने महर्षि अक्षपाद गौतम के न्याय शास्त्र के सिद्धांतों पर प्रकाश डालते हुए महर्षि गौतम के जीवन वृत्त को प्रस्तुत किया। ओम प्रकाश गौतम, अनिल गौतम, डी डी गौतम,डोरीलाल गौतम आदि ने इस अवसर पर महर्षि गौतम के आदर्शों पर अपने अपने विचार रखे।अंत में सियाराम गौतम ने अपने अध्यक्षीय संबोधन किया। महर्षि गौतम की आरती और प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम का संचालन सुभाष गौतम और धन्यवाद ज्ञापन नेत्रपाल गौतम ने किया।कार्यक्रम में रूपेंद्र गौतम कवि विनीत गौतम देवेंद्र गौतम दिलीप गौतम शरद गौतम आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।