लखनऊ। भाग्योदय सलाहकार सेवा में अभिनव माननीय विशेषज्ञ सदस्य निरन्तर जुड़ रहे हैं। हाल में डॉक्टर हरीश अग्रवाल को ‘भाग्योदय सलाहकार’ के रूप में मनोनीत किया गया। वह एमबीबीएस, एमडी हैं और सम्प्रति उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के जाने-माने मानसिक रोग एवं नशा उन्मूलन सेवा संस्थान “निर्वाण अस्पताल” के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक हैं। डॉ. अग्रवाल एक प्रख्यात मनोवैज्ञानिक हैं और उनके जरिए हजारों मनोरोगियों एवं नशा पीड़ित स्त्री-पुरुषों की महान सेवा हुई है।
मिलक (रामपुर-उ.प्र.) मूल के डॉ. हरीश अग्रवाल किशन शान्ति फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष भी हैं। वरिष्ठ नागरिकों की श्रेणी में शामिल हो चुके डॉ. अग्रवाल अब वानप्रस्थी जीवन में प्रवेश करके भारत भाग्योदय के विभिन्न पक्ष-पहलुओं पर कार्य करने हेतु संकल्पित हैं। उन्होंने निज-कार्य-दायित्व अपने पुत्रों को सौंप दिये हैं। ज्येष्ठ सुपुत्र चिरंजीव डॉ. हनु अग्रवाल एमबीबीएस, एमडी हैं, वहीं कनिष्ठ सुपुत्र चिरंजीव प्रांजल अग्रवाल एमबीबीएस, एमबीए हैं। डॉ. हरीश अग्रवाल वह सौभाग्यशाली समाजसेवी हैं, जिनको उनकी आध्यात्मिक एवं वनस्पति विज्ञानी सहधर्मिणी डॉ. शुभ्रा अग्रवाल का समग्र सहयोग प्राप्त है।
भाग्योदय प्रमुख आचार्य मिश्र ने लखनऊ स्थित भाग्योदय आवासीय कार्यालय में डॉ. हरीश अग्रवाल को उनका मनोनयन-पत्र सौंपा। उन्होंने उनके सुस्वस्थ जीवन और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना की।