हरिद्वार : आज आएगी 200 साधुओं की कोरोना टेस्‍ट रिपोर्ट! CM की 5 बजे अहम बैठक

हरिद्वार उत्तराखंड में कोरोना वायरस  का कहर जारी है। रोजाना सैकड़ों की तादाद में मरीज सामने आ रहे हैं। इस बीच खबर है कि जूना अखाड़े के 200 साधुओं का गुरुवार को कोरोना टेस्‍ट हुआ था, जिसकी रिपोर्ट शुक्रवार को आने की संभावना है। वहीं, आनंद अखाड़े ने भी 17 अप्रैल से अपनी तरफ से कुंभ खत्‍म होनी की बात कही है।

सूत्रों के मुताबिक 16 अप्रैल को सभी अखाड़े आपस में इस बाबत मिल कर बातचीत कर सकते हैं। हालांकि अभी अखाड़ों की तरफ से कोई बयान नहीं आया है। वहीं सूबे के सीएम मुख्‍यमंत्री तीरथ सिंह रावत शुक्रवार शाम 5 बजे कोरोना संक्रमण के चलते पैदा हुए हालात पर बैठक करेंगे। इस मीटिंग में कुंभ को लेकर भी चर्चा हो सकती है।

गौरतलब है कि कोरोना जांच करने के लिए मेडिकल कर्मचारी खुद अखाड़ों में जा रहे हैं। जहां साधु-संतों का सैंपल लिया जा रहा है। हरिद्वार के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एसके झा ने बताया कि अभी तक हरिद्वार में 30 साधु-संत कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। हालांकि कोरोना संक्रमित हुए महामंडलेश्वर की मौत हो गई है। इसके बाद हड़कंप मच गया है। जानकारी के मुताबिक, निर्वाणी अखाड़ा, चित्रकूट के महामंडलेश्वर कपिल देव का देहरादून के एक निजी हॉस्पिटल में 3 दिन पहले से कोविड-19 का इलाज चल रहा था। उनके फेफड़ों में कोविड का संक्रमण बढ़ जाने की वजह से उनकी मौत हो गई। महाकुंभ से अब तक 20 से अधिक संत और 5 दिन के अंदर 1700 लोगों की जांच रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई है। इसमें श्रद्धालुओं के साथ 20 से अधिक साधु-संत शामिल हैं। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी भी कोविड-19 संक्रमित हैं। उनका एम्स ऋषिकेश में उपचार चल रहा है।
उत्तराखंड में कोविड-19 संक्रमण से हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में उत्तराखंड में कोविड-19 संक्रमण के दो हजार नए केस सामने आ चुके हैं वहीं 13 लोगों की मौत हो चुकी है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 10 से 14 अप्रैल तक हरिद्वार कुंभ मेला क्षेत्र में कोविड -19 से 1,700 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक समारोहों में से एक कोरोनो वायरस के मामलों में तेजी से बढ़ाने में योगदान दे रहा है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,046FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles