मदन सारस्वत।
मथुरा से एक अनोखा मामला सामने आया है। राया कस्बा निवासी एक युवक ने घोड़ी चढ़ने से पहले शिविर लगाकर रक्तदान किया। कस्बा राया में रक्तदान को लेकर चर्चा आम है। वहीं स्थानीय निवासी युवक की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
आपको बता दें युवक अमित गोयल की 4 मार्च की शादी है। अमित ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया और इस शिविर में शादी से पहले खुद भी रक्तदान किया। अमित गोयल अपने दोस्त कुशल अग्रवाल के साथ मिलकर आज से लगभग 5 वर्ष पूर्व जिले में रक्त की कमी दूर करने के लिए एक संस्था का गठन किया। जिसका नाम रक्तदाता फाउंडेशन रखा। जिससे आज मथुरा, वृंदावन, आगरा, हाथरस, बलदेव, राया व अन्य जगहों से हजारों लोग जुड़ कर रक्तदान कर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। संस्था के संस्थापक अमित गोयल ने बताया कि जब से मैं रक्तदान से जुड़ा हूं। बहुत लोगों को रक्त की कमी के कारण रोते हुए देखा है। इन 5 सालों में रक्तदान में बहुत बदलाव हुआ है और अभी बहुत होना बाकी है। मेरा सपना था कि अपनी शादी पर रक्तदान शिविर का आयोजन करूंगा और आज मेरा सपना पूरा हो गया जिससे मुझे बहुत खुशी हो रही है। जबकि उनकी माता जी का भी कहना है के जो यह काम कर रहा है वह सराहनीय है और लोगों की मदद कर एक सुकून मिलता है।