मथुरा/ मदन सारस्वत। श्री रामलीला सभा रजि. मथुरा के तत्वावधान मे प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम लला के जन्म महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है
चित्रकूट मसानी प्रांगण मे मार्गदर्शक मण्डल एव पदाधिकारीगणों की एक बैठक सभापति जयंती लाल अग्रवाल की अध्यक्षता मे संपन्न हुई जिसमे यह निर्णय लिया गया की
कोबिड -19 के बढ़ते हुए खतरे को ध्यान मे रखते हुए इस वर्ष श्री राम लला के जन्मोत्सव को सरकार की गाइड लाइन के अनुसार शोभायात्रा को स्थगित करते हुए एव सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए मनाना चाहिए
जिसके अन्तर्गत 21 अप्रैल बुधवार राम नवमी पर दोपहर 12 बजे चित्रकूट परिसर मे विराजमान श्री राम लला का दिव्य एव भव्य अभिषेक किया जाएगा
उसके उपरांत कलकत्ता एव बनारस के कारीगरों द्वारा बहुत ही अदभुत फूल बंगला का निर्माण किया जाएगा जिसमे श्री राम लला विराजमान होंगे एव सभी भक्तो को दर्शन देंगे
इस बैठक मे मुख्य रूप से कन्हैया लाल बजाज, गोपेश्वर नाथ चतुर्वेदी, रविकांत गर्ग, उप सभापति जुगल किशोर अग्रवाल, नंद किशोर अग्रवाल, उप प्रधानमंत्री प्रदीप सर्राफ पीके, विजय सर्राफ किरोड़ी, कोषाध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल, उमेश चंद अग्रवाल प्रेस वाले, बनवारी लाल गर्ग, अजय मास्टर आदि उपस्थित रहे तथा बैठक का संचालन प्रधानमंत्री मूल चंद गर्ग ने किया ।