मऊ। शारदीय नवरात्र संपन्न होने पर माता रानी के विभिन्न स्वरूपों का पूजन अर्चन करने के बाद अब उनकी धूमधाम से विदाई की जा रही है। दोहरीघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत पच्चास से अधिक स्थानों पर पंडाल सजाए गए थे वहां मूर्तियां की स्थापना करके पूजन अर्चन किया जा रहा था साथ ही भंडारा और डीजे की धूम रही श्रद्धालु परिवार सहित माता रानी के दरबार में दर्शन पूजन के लिए पहुंचते रहे इसी क्रम में आज उत्तर वाहिनी मां सरयू नदी में शाम से ही वैदिक मंत्रोंच्चारण के साथ मूर्ति का विसर्जन किया गया वही लोग माता रानी को विसर्जन शोभायात्रा में अबीर गुलाल उड़ाते रहे। भजन पर चीड़ के श्रद्धालु काफी दूर तक पैदल ही चलते नजर आ रहे थे इस दौरान विसर्जन स्थान बनी रामघाट पर पुलिस की कड़ी व्यवस्था की गई थी विसर्जन शोभायात्रा के साथ साथ पुलिस चलती रही। वही दोहरीघाट थानाध्यक्ष कल्पना माता रानी की विसर्जन में भक्तो को किसी तरह की परेशानी ना आए इसके लिए जगह जगह पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। दूर दराज से आने वाली प्रतिमाओं का नदी की धारा में विसर्जन करने के लिए यार किया गया है उन्होंने बताया कि सभी प्रतिमा को रामघाट पर क्रमबद्ध तरीके से ले जाकर नदी की धारा में विसर्जन कर आया जा रहा है। क्षेत्र के गोंठा की मूर्ति विसर्जन के दौरान श्याम सुंदर मौर्या, भगवान दास, प्रतीक राय ओमप्रकाश राय,,अजय राय, राम जी राय, विजेन्द्र राय, विपिन राय, प्रदीप कुमार राय उर्फ पवन, राजकुमार, मनोज, हरेराम, चन्टु स्वामी, गोलू,आदि लोग रहे।