- ग्रामवासियों ने भगवान राम की उतारी आरती
मऊ/ पवन उपाध्याय। दोहरीघाट क्षेत्र की गोंठा में श्री रामलीला समिति के तत्वाधान में आयोजित रामलीला मंचन के दूसरे दिन शनिवार को भगवान राम वन गमन के चित्रकूट धाम में कुटिया बनाने की लीला का मंचन किया गया। मंचन के दौरान हर संवाद पर प्रभु श्री राम का जयघोष गूंजता रहा।
आप को बता दे कि गोठा की रामलीला रामनगर के तर्ज पर दोपहर में मंचन किया जाता है। वहीं गोंठा हनुमान गढ़ी मंदिर से आरती के बाद अपने पिता के आदेश पर प्रभु श्री राम वन में भ्रमण करते हुए चित्रकूट बने फरसरा खुर्द शिव मंदिर पर पहुंचे। भगवान श्री रामचंद्र के चित्रकूट फरसरा खुर्द पहुंचते ही जय श्री राम के जयघोष से पुरा मंदिर परिसर गूंजने लगा। प्रभु श्री राम लक्ष्मण और सीता के साथ जंगलों में होते हुए ऋषि भारद्वाज के आश्रम पहुंचे और ऋषि की सलाह पर श्रीराम सभी ऋतुओं में सुख देने वाले चित्रकूट में रहने का निर्णय लेते हैं उसके बाद वहा अपनी कुटिया बनाई।
कार्यक्रम समापन के बाद भगवान श्री राम का ग्रामवासियों ने आरती उतारी। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित कमेटी के सदस्य और गणमान्य नागरिक सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।