- जानें- उपचुनाव में किसको मिली जीत, किसे हार।
यूपी की घोसी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव भाजपा को सपा से मिली हार का सामना करना पड़ा। हालांकि त्रिपुरा की दोनों विधानसभा सीटों बक्सानगर और धनपुर में बीजेपी ने जीत दर्ज की। साथ ही उत्तराखंड की बागेश्वर विधानसभा पर भी भगवा परचम लहराया।
बुशरा असलम।
नई दिल्ली। “देश के 6 राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में नतीजे आ गए हैं। इस उपचुनाव की सबसे चर्चित यूपी की घोसी विधानसभा से बीजेपी को हार मिली। यहा से समाजवादी पार्टी प्रत्याशी ने बीजेपी उम्मीदवार दारा सिंह चौहान को 42,759 वोटों से हराया। पाच सितंबर को पश्चिम बंगाल की धुपगुड़ी सीट,त्रिपुरा की धनपुर और बॉक्सनगर सीट, केरल में पुथुपल्ली सीट, यूपी की घोसी सीट, उत्तराखंड की बागेश्वर सीट और झारखंड की डुमरी सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान हुआ था। जिसके नतीजे 8 सितंबर को आए।
इन सात सीटों पर हुए उपचुनाव सिर्फ चुनाव नही है। INDIA गठबंधन के लिए एक चुनौती है। क्योंकि INDIA गठबंधन के स्वरूप लेने के यह किसी भी राज्य में उसका पहला चुनाव था।
किस विधानसभा सीट पर कौन जीता-
घोसी विधानसभा सीट पर सपा की जीत
उत्तर प्रदेश में घोसी उपचुनाव सबसे ज्यादा चर्चा में रहा। मऊ जिले की घोसी सीट भाजपा और समाजवादी पार्टी के लिए प्रतिष्ठा का चुनाव था, इस चुनाव में समाजवादी पार्टी ने बड़ी जीत दर्ज की। इस सीट पर बीजेपी के दारा सिंह चौहान और सपा के सुधाकर सिंह के बीच मुकाबला था। यहां से दारा सिंह चौहान के सपा से बीजेपी में जाने पर ये सीट खाली हुई थी।
शिवपाल की पार्टी के समाजवादी पार्टी में विलय के बाद ये पहला उपचुनाव है जो समाजवादी पार्टी जीता है। घोसी उपचुनाव मे मिली जीत समाजवादी पार्टी की कम और शिवपाल यादव की ज्यादा है। इस चुनाव में उन्होंने संगठन में जान फूंक दी। घोसी उपचुनाव में मिलने वाला परिणाम शिवपाल यादव की रणनीति का ही फल है।
केरल के पुथुपल्ली में यूडीएफ की जीत
केरल की पुथुपल्ली विधानसभा सीट पर उपचुनाव में कांग्रेस नेतृत्व वाले यूडीएफ के चांडी ओमन, सीपीआईएम के नेतृत्व वाले एलडीएफ के जैक सी थॉमस और बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए के लिगिनलाल के बीच मुकाबला था। जहां यूडीएफ के चांडी ओमान ने जीत दर्ज की है। ये सीट भी ओमन चांडी के निधन के बाद खाली हुई थी।
पुथुप्पल्ली उपचुनाव जीतने के बाद कांग्रेस उम्मीदवार चांडी ओमन ने कहा कि,मेरी राजनीति भी मेरे पिता की तरह जन-उन्मुख होगी। मैंने अपने पिता के काम को देखा है और मैं उसी रास्ते पर जाना चाहता हूं।
पश्चिम बंगाल की धूपगुड़ी सीट पर टीएमसी की जीत
पश्चिम बंगाल में धुपगुड़ी उपचुनाव में बीजेपी और टीएमसी-कांग्रेस लेफ्ट गठबंधन की कडी परीक्षा थी। यहा गठबंधन ने जीत दर्ज की। बीजेपी विधायक बिष्णु पद राय की मौत के बाद ये सीट खाली हुई थी। इस चुनाव के त्रिकोणीय मुक़ाबले में टीएमसी के निर्मल चन्द्र राय ने बीजेपी की तापसी राय को हराया। टीएमसी के लिए इस जीत के कई माइने हैं। पिछले चुनावो में हार के बाद मिली इस जीत से टीएमसी को उत्तर बंगाल में पुरानी खोई ज़मीन कुछ हद तक रिकवर करने में मदद की है।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने लोगो का धन्यवाद देते हुए कहा कि,”उत्तर बंगाल पूरी तरह से हमारे साथ है। धूपगुड़ी की बीजेपी सीट पर हमने चुनाव जीता। मैं धूपगुड़ी के लोगों का धन्यवाद करती हूं और बधाई देती हूं.”
त्रिपुरा की दोनों सीटों पर बीजेपी की जीत
त्रिपुरा में सिपाहीजला जिले की धनपुर व बोक्सानगर विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुआ। दोनों सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है। कांग्रेस और टिपरा मोथा ने सीपीएम को बढ़त देते हुए दोनों सीटों पर कोई उम्मीदवार नहीं उतारा था। कम्युनिस्टों के मजबूत गढ़ रहे धनपुर में भाजपा के बिंदू देबनाथ और सीपीएम के कौशिक चंद्र के बीच सीधी लड़ाई थी। केंद्रीय मंत्री प्रोतिमा भौमिक के विधानसभा से इस्तीफा देने के बाद धनपुर में उपचुनाव हुआ है। वहीं बोक्सानगर सीट पर बीजेपी ने तफज्जल हुसैन को मैदान में उतारा। उनका मुकाबला सीपीएम के मिजान हुसैन से था। बोक्सानगर से सीपीएम विधायक सैमसन हक के जुलाई में निधन से ये सीट खाली थी।
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने उपचुनाव परिणाम पर कहा कि हम लोगों ने नहीं सोचा था कि उपचुनावों में हमें ऐसी जीत मिलेगी। हमारी ये जीत फूट डालने की राजनीति के खिलाफ एक सन्देश है।
झारखंड के डुमरी उपचुनाव में झामुमो की जीत
गिरिडीह जिले की डुमरी सीट उपचुनाव में झामुमो उम्मीदवार बेबी देवी ने जीत दर्ज की है। उन्होंने आजसू “उम्मीदवार यशोदा देवी को हराया है। बेबी देवी INDIA गठबंधन की कैंडिडेट है।
उत्तराखंड की बागेश्वर सीट पर बीजेपी की जीती
उत्तराखंड की बागेश्वर विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी ने अपनी सीट पर पुन: जीत दर्ज की। उपचुनाव में पाच प्रत्याशी मैदान पर थे। बीजेपी विधायक चंदन राम दास के इसी साल अप्रैल में निधन से उत्तराखंड की बागेश्वर विधानसभा सीट खाली हुई थी।
उत्तराखंड सीएम पुष्कर धामी ने बागेश्वर की जनता का धन्यवाद देते हुए कहा कि इस मौके पर बागेश्वर की जनता का शुक्रिया अदा करता हूं। जिसने लगातार भाजपा पर अपना आशीर्वाद बनाए रख्खा। हमारी यह जीत मातृ शक्ति को समर्पित है।