मदन सारस्वत।
मथुरा में कल गो कटान की खबर पर पहुंचे गो रक्षक दल के कार्यकर्ताओं के साथ गो कटान करने वाले एक समाज के लोगों द्वारा बंधक बना कर मारपीट की गई जिसके बाद गो रक्षक दल के अन्य सदस्य व पुलिस मोके पर पहुंची जिसके बाद पुलिस कार्यवाही भी हुई। वही इसी को लेकर धीरज कौशिक ने बताया कि मुस्लिम वोटों के लिए कांग्रेसी नेता प्रदीप माथुर व लोकदल से कुँवर नरेंद्र सिंह गो रक्षकों को गुंडा बदमास बोला है इससे साफ जाहिर है कि ये सभी हिन्दू विरोधी है इस लिए हम इनका विरोध करतें हैं और उनका पुतला फूंका जबकि गोरक्षक दल के कार्यकर्ताओं ने अपना विरोध सिर्फ इस बात को लेकर किया कि गौरक्षकों को गुंडा बोला है, जबकि गुंडा प्रदीप माथुर और नरेंद्र सिंह है वही वीडियो जारी कर गोरक्षक नेता ने धमकी भी दी।