लखनऊ/ बुशरा असलम। गंगा यात्रा के बहाने ही योगी सरकार ने अपने हिंदुत्व एजेंडे को और धार देने का काम किया है. सीएम योगी ने गंगा नदी के किनारे जगह-जगह आरती शुरू करवाई है. इसके लिए राज्य सरकार गंगा के किनारे वाले गांवों में बकाया गंगा चबूतरा बनवा रही है, फिर वहां हर दिन शाम में आरती कराई जा रही. इसके अलावा नदी किनारे फलदार पौधे लगाए जाएंगे. जैसे मध्य प्रदेश में नर्मदा नदी के किनारे पौधे लगाए गए थे. गंगा नदी से हिंदू समुदाय का गहरा धार्मिक रिश्ता है. गंगा आरती और पूजन के जरिए योगी सरकार हिंदुत्व के एजेंडे को बनाए रखना चाहती है. इसके अलावा उन्होंने इस साल गणतंत्र दिवस पर दिल्ली की परेड में राम मंदिर की झांकी को भेजा थी, जिसे प्रथम पुरस्कार मिला है. इस झांकी को अब यूपी में गांव-गांव में घुमाया जा रहा है.