- तार ढीला होना बना आग लगने का कारण।
- जे० ई० कोरौली सबस्टेशन एवं अधीक्षण अभियंता घोसी से कहने के बाद भी नहीं हो पा रहा समस्या का हल।
- जे० ई० की मोबाइल नहीं उठती और अभियंता की मोबाइल रहती है नॉट रीचेबल
दोहरीघाट-कोरौली/ अरुण पांडेय। गेंहूं की फसल तैयार होते ही अगलकी की घटनाएं आए दिन हो रही है, जिसमें विजली विभाग की लापरवाही सामने आ रही है।इसी क्रम में ग्राम सभा कोरौली में किसान नगीना राय के खेत के बीचोबीच ट्रांसफॉर्मर है जिसके चारो तरफ विजली के तार से कनेक्शन गया हुआ है,जिसके तार एकदम लूज होकर आपस में सट जाते हैं हैं जिससे सार्ट सर्किट से आग लग जाती है।आज दिनांक 8 अप्रैल की सुबह 8:30पर भी हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आग की घटना की पुनरावृत्ति हुई है जिसमें खडी गेंहू की फसल जलकर राख हो गई।
ग्रामीण संजय राय, इन्द्रजीत राय आदि का कहना है कि
बार-बार कोरौली फीडर के जेई से कहा जाता है कि तार टाइट कराइए मगर कोई सुनता ही नहीं है। ट्रांसफार्मर को बीच खेत से एक साइड चकरोड के बगल में करने के लिए ग्राम प्रधान द्वारा चबूतरा बनवा दिया गया है फिर भी आज तक ट्रांसफार्मर वहां सिफ्ट नहीं किया जा रहा है। इस संबंध में जब जे० ई०रोहित मौर्या से बात की गई तो उनका कहना है कि इसके लिए स्टीमेट बनाना पड़ेगा।अब सवाल यह है कि विभाग आखिर कब तक स्टीमेट बनाएगा ? विभाग के स्टीमेट के चक्कर में किसानों का लाखों का नुकसान हो गया मगर अभी तक प्रशासन की नींद नहीं खुली। इधर ग्रामीणों ने फीडर को बंद करा दिया है।और जब तक समस्या का समाधान न हो जाए फीडर न चालू करने की बात कर रहे हैं।