पवन उपाध्याय।
गोंठा। दोहरीघाट थाना क्षेत्र अन्तर्गत गोठा ग्राम सभा के टिकरी में शुक्रवार की दोपहर 2:00 बजे के करीब अज्ञात कारणों से आग लग गई। देखते ही देखते लगभग तीन बीघा गेंहू की फसल जलकर राख हो गई। गेंहू के खेत से धुआं उठता देख ग्रामीण खेतों की तरफ दौड़ पड़े। वही ग्रामीणों द्वारा तुरंत फायर ब्रिगेड को फोन किया गया सूचना देने के बाद मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी व ग्रामीणों ने मिलकर आग पर काबू पाया। ग्रामीणों ने बताया कि दोपहर में जब खेत से धुआं उठता हुआ देखा गया तो लोग खेत की तरफ भागे इसी दौरान अचानक बगल के खेत में कंबाइन मशीन कटी फसल में अज्ञात कारणों से आग लग गई जब तक आग बुझाने के लिए किसान दौड़े तब तक तेज हवा के कारण आग अन्य खेतों में भी पहुंच गई। आग की लपटें ऊंची ऊंची उठने लगी जिन्हें देखकर किसानों में हड़कंप मच गया। वह मौके पर सूचना के बाद दमकल की भी गाड़ी पहुंच गई।किसानों व दमकल की गाड़ी ने मिलकर कई घंटे बाद आग को बुझा पाया। जब तक आग बुझाई जाती राजेश उपाध्याय ग्राम टिकरी का तीन बीघा गेहूं का फसल जलकर राख हो गया। किसान द्वारा गेहूं की फसल काटकर बौझा बांध कर रखा गया था किसान राजेश उपाध्याय ने बताया कि आज शाम को ही इकट्ठा करके ट्रैक्टर बुलाकर दवरी कराया जाना था वही मौके पर पहुंचे थाना अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने तुरंत सिपाहियों को निर्देश दिया कि आग लगने के कारण का पता लगाया जाए अगर इसमें कोई व्यक्ति दोषी पाया जाता है तो उसके ऊपर कार्यवाही किया जाएगा।