मदन सारस्वत।
- अधिकारियो का नही इस पर ध्यान, जान बूझ कर अधिकारी बने हुए अनजान
मथुरा। जहा एक और योगी सरकार शिक्षा को लेकर अधिकारियो को सख्त रुख अपनाने के आदेश दे रही है बही अधिकारी योगी के आदेशों को ताक पर रख कर पलीता लगा रहे है जिससे शिक्षा के नाम पर कुछ फर्जी स्कूल संचालक बच्चो के भविष्य से खिलवाड़ करते नजर आ रहे है ऐसे स्कूल मथुरा जनपद में बहुत ही पनप रहे है। उन फर्जी स्कूलो पर न तो कोई मान्यता है ना ही कोई सुरक्षा के मानक और जर्जर हालातो में चल रहे स्कूल में यदि पढ़ने वाले छोटे छोटे माशुमो के साथ यदि कोई घटना घटित होती है तो उनका जिम्मेदार कोन होगा जिस तरीके से ये फर्जी स्कूल चल रहे है उससे तो यही प्रतीत होता है की इन फर्जी स्कूल संचालकों को अच्छा खासा सरंक्षण प्राप्त है या अधिकारी कोई कार्यवाही नहीं करना चाहते अब देखना होगा क्या अधिकारी मासुमो के भविष्य से खिलवाड़ करने वाले फर्जी स्कूल संचालकों पर कार्यवाही करते हैं या ये ऐसे ही पनपते रहेंगे और बच्चो के भविष्य से खिलवाड़ करते रहेंगे।