MP के इंदौर से साइबर ठगी का चौंकाने वाला मामला आया है। इंदौर क्राइम ASP गुरुप्रसाद पाराशर के मुताबिक कुछ युवतियां लड़कों को फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजती हैं। बात शुरू होने पर वीडियो कॉल के लिए बोलती हैं। वीडियो कॉल पर वे निर्वस्त्र हो जाती हैं और जब लड़के उन्हें देखते हैं तो स्क्रीनशॉट या वीडियो बना लेती हैं। फिर मोटी रकम की डिमांड करती हैं, नहीं तो फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी देती हैं।