ग्रेटर नोएडा। EMCT (एथोमार्ट चेरिटबल ट्रस्ट) की पहल “शिक्षा सभी के लिए” एक प्रयास जो कि भारत के भविष्य के निर्माण की और बढ़ाया है यह गरीब एवं निर्धन परिवार के बच्चों को मुफ़्त शिक्षा प्रदान करेगा।
EMCT की संस्थापक रश्मि पाण्डेय ने बताया कि हमारी टीम निर्धन और गरीब बच्चों को शिक्षा की राह पर अग्रसर होगी। आज समाज में इन बच्चों को हम सबके समय की ज़रूरत है, क्यूँकि कोई भी बच्चा पढ़ाई से वंचित नहीं होना चाहिए। इसी दिशा में हम लोगों ने इन बच्चों की ज़रूरतों की सूची बना ली है। हमने इनके जीवन में एक नया अध्याय शुरू कर दिया है साथ ही हमने कुछ बच्चों की सूची भी बना ली है जिनकी शिक्षा पिछले दो साल से लॉकडाउन की वजह से छूट गयी थी अब उन बच्चों को हम नए सत्र में प्रवेश के लिए तैयार कर रहे।हमने बच्चों के किताब कॉपी पेन पेन्सल स्कूल बैग व अन्य ज़रूरतो की व्यवस्था कर इस अभियान को नियमित बना दिया गया है। साथ ही साथ हम यह कोशिश भी करेंगे की हमारे क्लास के दौरान इन बच्चों को कोई भी मौसमी फल जैसे केला, अमरूद, संतरा, सेब या गर्मी में लस्सी, रूह अफ़जा इत्यादि दिया जाए ताकि इनको पोषण की कमी भी ना हो। पिछले कई दिनो से से लगातार इस इस अभियान को लगातार चलाया जा रहा है जिसमें शीटू वर्मा, सरिता वर्मा, सरिता सिंह, अनामिका, स्वप्निल, प्रियंका सिंह, अमित, सौम्या, रुचि एवं कई अन्य स्वयंसेवी संस्था के साथ में जुड़ रहे है।