-डीएम ने जनता को चेेताया, कोरोना की दूसरी लहर ज्यादा घातक
मथुरा/ मदन सारस्वत। एक तरफ कोरोना का लगातार बढ रहा ग्राफ और दूसरी तरफ चढ रहा चुनाव का खुमार चिंता की वजह बन रहा है। जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नवनीत सिंह चहल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ. गौरव ग्रोवर ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रियाओं का निरीक्षण किया और नामांकन करने आये प्रत्याशियों से कहा कि चुनाव आयोग के निर्देश एवं कोविड-19 के नियमों का पालन शत-प्रतिशत करें।
जिला मजिस्ट्रेट ने विकास खण्ड पर लगे सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि कोई व्यक्ति बिना मास्क के नामांकन नहीं करेगा और न ही कक्ष में प्रवेश करेगा। उन्होंने कहा कि इस महामारी से बचने का एकमात्र उपाय मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग एवं साफ-सफाई से रहना है। उन्होंने कहा कि वर्ष-2020 वाली लहर से वर्ष-2021 वाली कोविड-19 की लहर ज्यादा भयानक है। उन्होंने कहा कि कोरोना के बढ़ते प्रसार को देखते हुए सभी लोग मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और अपने आस-पास के लोगों को भी इसके प्रति जागरूक करें।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि नामांकन की प्रक्रिया सभी बूथों पर सकुशल व शांतिपूर्ण संपन्न हुई है। उन्होंने जानकारी दी कि कानून व्यवस्था को बनाये रखने में सभी जनपदवासियों ने अपना सहयोग दिया और कोविड-19 के नियमों का भी पालन किया जा रहा है। चुनाव से संबंधित कंही भी कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है।