- भाईचारे की भावना से एक दूसरे को दिया मुबारकबाद
ड्रमण्डगंज। स्थानीय चौकी ड्रमण्डगंज के ग्राम पंचायत देवहट के ईदगाह के मैदान में सद्भावना के साथ ईद की नम़ाज पढी गई। शान्ति व सौहार्दपूर्ण वातावरण के साथ मंगलवार को सुबह आठ बजे हाफिज नूरमुहम्मद इमाम के द्वारा ईद गाह परिसर ड्रमण्डगंज देवहट मे एकत्रित नम़ाजिओ को नम़ाज पढायी गई।इसके बाद एक दूसरे के गले मिलकर रम़जान ईद की मुबारकबाद दिया गया। प्रशासनिक व्यवस्था मे तहसीलदार लालगंज यस यस राय चौकी प्रभारी ड्रमण्डगंज रामबहादुर राय मय हमराही संजीव कुमार, उमेश सिंह सहित भारी संख्या में मौजूद रहे। राजस्व टीम मे हल्का लेखपाल, कृष्ण चंद्र, मुकेश पाण्डेय मौजूद रहे। अंज़ुमन इस्लामियां कमेटी के सदर अध्यक्ष मिस्टर अंसारी ने बताया कि भाईचारे की भावना के साथ ईदकी नम़ाज के साथ अल्ला ताला से देश की तरक्की बरक्कत आपसी सौहार्द के लिए दुआएं माँगी गई। वर्तमान में सरकार के कार्यप्रणाली के लिए धन्यवाद दिया।हाफिज इमाम नेबताया कि कुशल प्रशासनिक व्यवस्था में सद्भावना के साथ हमेशा की तरह नम़ाज पढी गई। मौके पर मौजूद तहसील दार, कैलाश केशरी सहित सभी के गले मिलकर एक दूसरे को मुबारकबाद दिया गया। क्षेत्र के महेशपुर, बबुराखुर्द छतरिहा हलिया सहित कई जगहों पर सद्भावना के साथ ईद का पर्व मनाया गया।