कौशांबी। जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने चुनाव प्रचार के दौरान चायल विधानसभा के सरायकिला कस्बे में तमाम राजनीतिक दलों पर जातिवाद को लेकर निशाना साथा। यहां पर उन्होंने चायल सीट से प्रत्याशी अनिल कुमार केसरवानी के समर्थन में चुनावी सभा की. इस दौरान उन्होंने विरोधियों पर हमला करते हुए कहा कि समाज में जातिवाद नहीं है, नेता इसे अपने फायदे के लिए फैलाते हैं.
चायल में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए राजा भैया ने जनता से अपील की कि वो अनिल कुमार केसरवानी के पक्ष में वोट करें और उन्हें जीत दिलाएं. इसके साथ ही उन्होंने विरोधियों पर हमला बोलते हुए कहा कि इतने दिनों के अनुभव के बाद हम आपको यह कहना चाहते हैं कि समाज में जातिवाद नहीं होता है. हमारे नेता जातिवाद फैलाते हैं, जातिवाद राजनेता पैदा करता है. अपने मुनाफे के लिए, अपने फायदे के लिए और अपने स्वार्थ के लिए. जिस जाति और बिरादरी के लोगों से जाकर मिलेंगे, उनसे यही कहेंगे कि हम तो आप लोगों के साथ हैं और फिर दूसरी बिरादरी के लोगों के पास पहुंचते हैं तो ये कहते हैं कि हम तो आपके साथ हैं.
गौरतलब है कि राजा भैया यूपी की कुंडा विधानसभा सीट से लगातार 6 बार विधायक रह चुके हैं. साल 2017 में मोदी लहर के बीच भी उन्होंने एक लाख से ज्यादा वोटों के अंतर से जीत दर्ज की थी. पिछले 15 सालों से सपा ने कुंडा सीट से उनके खिलाफ अपना कोई उम्मीदवार नहीं उतारा था. लेकिन इस बार सपा की ओर से गुलशन यादव को टिकट दिया गया है. जो राजा भैया को उन्हीं के गढ़ में कड़ी टक्कर दे रहे हैं