नसेड़ियों ने पुलिस पर किया हमला, एसआई घायल

मथुरा/ मदन सारस्वत। थाना बलदेव के गांव संजा नगला के समीप अराजक तत्वो को शराब पीने से मना करने पर पुलिस पर किया हमला जिसमे एसआई को लगी चोट भारी पुलिस पहुंची मोके पर और तीन लोगों को किया गिरफ्तार और लोगो की तलाश जारी

29 मार्च 2021 को समय 11:20 बजे उप निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह मय हमराही फोर्स के साथ किसी झगड़े की सूचना पर ग्राम नगला डोडिया जा रहे थे वही रास्ते में ग्राम नगला संजा के पास चौराहे पर परचून की दुकान के सामने 8-9 लोग बैठकर शराब पी रहे थे और प्रकाश पुत्र जगबीर व सोनू पुत्र जगबीर निवासी नगला संजा अवैध शराब बेच रहे थे। पूछताछ करने के दौरान प्रकाश व सोनू ओर उसके साथ जो अन्य लोग मौजूद थे उन्होंने एसआई पर ईट ओर पत्थरों से हमला कर दिया जिससे एसआई धर्मेंद्र के सिर में चोट लग गई तथा उपरोक्त लोगों ने जान से मारने की नियत से तमंचे से पुलिस पार्टी पर फायर भी कर दिया सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक मय फोर्स के मौके पर पहुचे और आरोपी टिंकू पुत्र राजपाल सिंह निवासी नगला संजा को दो पेटी अवैध शराब के साथ तथा सत्यपाल पुत्र सत्यवीर को बगैर नंबर की प्लैटिना मोटरसाइकिल के साथ व इकबाल पुत्र जहांगीर को 1 पेटी अवैध शराब के साथ ओर एक स्कूली बैन के साथ गिरफ्तार कर लिया उपरोक्त घटना के संबंध में उपनिरीक्षक श्री धर्मेंद्र कुमार द्वारा मुकदमा अपराध संख्या धारा 147 148 149 323 332 353 336 307 394 आईपीसी व 7CLA Act तथा 60 एक्साइज एक्ट का अभियोग पंजीकृत कराया गया है जिसमें तीन आरोपी सतपाल टिंकू इकबाल को गिरफ्तार किया गया है तथा अनिल पुत्र राजकुमार , प्रकाश व सोनू पुत्रगढ़ जगबीर, विजय व अजय पुत्रगण रज्जो व प्रदीप पुत्र खरका निवासी गढ़ नगला संजा थाना बलदेव मौके से फरार हो गया तथा कुछ लोग अज्ञात में है जिनको पकड़ने के लिए लगातार दविश दी जा रही है मगर जिस तरह इन माफियो के हौंसले इतने बुलंद है कि पुलिस को भी नही बक्श रहे है। अब देखना होगा कि बाकी कब तक गिरफ्तार हो पाते है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,046FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles