मथुरा/ मदन सारस्वत। जिले में रक्तदान की कमी के लिए पिछले लगभग पांच साल से प्रयासरत रक्तदाता फाउंडेशन के तत्वधान में 51वा स्वेक्षिक रक्तदान शिविर 14 अप्रैल को रेतिया बाजार स्थित श्यामलाल मदनलाल धर्मशाला में आयोजित होगा।
राया कॉर्डिनेटर शुभम अग्रवाल ने बताया कि रक्तदान महादान है और रक्तदाता फाउंडेशन रक्त की कमी को दूर करने के किये निरंतर प्रयासरत है, रक्तदान से कोई भी किसी भी शारीरक कमजोरी नही होती बल्कि ये स्वस्थ शरीर के लिए वरदान है और मानवता के लिए विशेष योगदान है एक रक्तदान से 3 लोगो की जिंदगी बचाई जाती है
संस्थापक अमित गोयल ने बताया कि शिविर में कोरोना महामारी के चलते पूरी व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए रक्तदाताओं की पूरी सेफ्टी का इंतजाम होगा, सभी रक्तवीर साथियो का विशेष जांच के द्वारा रक्तदान करवाया जाएगा, रक्तदान के लिए 18 से ऊपर और 50 तक की उम्र जरूरी है। 12.5 से ज्यादा हेमोबग्लोबिन जरूरी है, 50 किलो से ज्यादा बजन होना चहिये।
मयंक अग्रवाल ने बताया कि गर्मियो में रक्त की विशेष कमी हो जाती है ब्लड बैंक में तो इसके लिए मथुरा से सदभवना ब्लड बैंक को बुलाया गया है जहां हमारा ब्लड स्टोर होगा और जरूरत पड़ने पर जरूरतमंदों की मदद की जाएगी साथ कि साथ राया की जनता से रक्तदान शिविर में आने के लिए अपील करने वालो में कस्वे के प्रतिष्टित समाजसेवियों ने बढ़ चढ़कर लोगो से रक्तदान शिविर में भाग लेकर शिविर को सम्पन्न कराने एव अधिक से अधिक रक्तदान करने की अपील की जिसमे कस्वे के प्रमुख समाजसेवी डॉ राजेश अग्रवाल,अग्रवाल सभा अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल,थाना प्रभारी निरीक्षक उत्तम चन्द्र पटेल,
प्रभात अग्रवाल,अमित गोयल,शुभम अग्रवाल,दिवाकर अग्रवाल,सहित सेंकडो लोगो ने समस्त क्षेत्रवासियों से कार्यक्रम को सफल बनाने एव अधिक से अधिक रक्तदान कर लोगो के लिए जीवन दान की मांग की