- दोहरीघाट पुलिस ने सड़ासो मोड़ के पास से किया गिरफ्तार
- घोसी के सीओ दिनेश दत्त मिश्रा ने किया खुलासा
दोहरीघाट/ पवन उपाध्याय। पुलिस महानिरीक्षक और पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में दोहरीघाट थानाध्यक्ष प्रमेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में दोहरीघाट पुलिस ने थाना क्षेत्र के सड़ासो मोड़ से देर रात संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान बड़ी सफलता हासिल किया है। दोहरीघाट थानाध्यक्ष प्रमेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में मयफोर्स पुलिस ने दस अदद बाइक के साथ चोरी के 6 अंतर्जनपदीय आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मौके से चोरी की छः बाइक व पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर नहर पुलिया के नीचे से तीन बाइक व एक खोल कर रखी हुई बाइक का पार्ट बरामद किया है। जिसमे सात बाइक को लेकर अलग अलग थानो में चोरी के मुकदमे दर्ज है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चार मोबाइल फोन भी बरामद किया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ के बाद सभी आरोपियों का चालान कर दिया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान दोहरीघाट थाना क्षेत्र के ठाकुरगाँव निवासी अमन पुत्र धर्मचंद, प्रियांशु दिव्याल पुत्र राजित कुमार निवासी पतनई खुर्द, सतीश यादव पुत्र नागेंद्र यादव निवासी सुरदहा थाना बड़हलगंज, अमन यादव पुत्र गौरीशंकर निवासी महुराई सिंह थाना गगहा, जोगिंदर भारती पुत्र श्याम सुंदर निवासी अमहकपुर थाना बड़हलगंज, व विशाल सोनकर पुत्र दुलारे निवासी बड़हलगंज गोरखपुर के रूप में हुई। गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी प्रमेंद्र कुमार सिंह उपनिरीक्षक विजय कांत द्विवेदी, नितेश कुमार तिवारी, आदर्श दुबे, अमित सिंह, हेड कांस्टेबल राजबहादुर कांस्टेबल कृष्ण यादव, संजीव सिंह, आदर्श मिश्रा, आनंद कुमार, कृष्ण कुमार मौर्य, पारसनाथ यादव रहे।