परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी और माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी की दिव्य भेंटवार्ता

  • परमार्थ निकेतन में आयोजित 36वें अन्तर्राष्ट्रीय योग महोत्सव में सहभाग हेतु किया आमंत्रित
  • समान नागरिक संहिता के माध्यम से देवभूमि उत्तराखण्ड के मूल स्वरूप को बनाए रखने हेतु संकल्पित उत्तराखंड सरकार का किया अभिनन्दन

ऋषिकेश, 31 जनवरी। परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी और माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड, श्री पुष्कर सिंह धामी जी की देहरादून में दिव्य भेंटवार्ता हुई।

स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी को परमार्थ निकेतन में 8 मार्च से 14 मार्च , 2024 को आयोजित 36 वें विश्व विख्यात अन्तर्राष्ट्रीय योग महोत्सव के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में सहभाग हेतु आमंत्रित किया।

स्वामी जी ने कहा कि उत्तराखंड के कर्मठ मुख्यमंत्री जी समान नागरिक संहिता के माध्यम से देवभूमि उत्तराखण्ड के मूल स्वरूप को बनाए रखने हेतु संकल्पित है, वास्तव में यह गर्व का विषय है।

स्वामी जी ने कहा कि पहाड़ का जीवन हमेशा चुनौतीपूर्ण रहा है। पहाड़ पर रहने वालों का दर्द भी पहाड़ जैसा ही है परन्तु इस दर्द व संघर्ष को कम कर जीवन स्तर को सुचारू स्वरूप प्रदान करने हेतु हमारे मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी ने कई लोक कल्याणकारी योजनाएं की शुरूआत की है।

इस अवसर पर स्वामी जी ने दिव्य, भव्य और नव्य श्री राम मन्दिर निर्माण व रामलला की प्राणप्रतिष्ठा का उल्लेख करते हुये कहा भारत का सौभाग्य है कि भारत के पास माननीय मोदी जी के रूप में नेतृृत्व, विज़न, मिशन व मार्गदर्शन प्रदान करने वाले प्रधाममंत्री है।

स्वामी जी ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी ने ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन के माध्यम से एक नया कीर्तिमान स्थापित कर प्रदेशवासियों को सौगात प्रदान की। भारत की जी-20 यात्रा अद्भुत, अलौकिक और अवर्णनीय रही। उत्तराखंड इंवेस्टर समिट भी प्रदेश के लिये गौरव का विषय है। यह पर्यटन, रोजगार और राज्य की आर्थिक स्थिति के लिहाजे नींव का पत्थर साबित हुयी। इसके माध्यम से इकोफ्रेंडली टूरिज्म को एक नई उड़ान प्राप्त हो रही है। साथ ही युवाओं को रोजगार के अवसरों के साथ उनकी सोच और अप्रोच में भी बदलाव आया है।

सिलक्यारा टनल से रेस्क्यू के माध्यम से कर्मवीरों को रेस्क्यू कर उत्तराखंड सरकार ने जिस धैर्य, परिश्रम एवं आस्था का संदेश दिया वह एक उत्कृष्ट उदाहरण है। स्वामी जी ने माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी को रूद्राक्ष का पौधा भेंट किया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,046FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles