महाराष्ट्र वसूली प्रकरण मामले में NCP प्रमुख शरद पवार एक बार गृह मंत्री अनिल देशमुख के बचाव में आए हैं। शरद पवार ने एक बार फिर से साफ किया कि देशमुख के इस्तीफे का सवाल ही नहीं है। उन्होंने कहा कि अनिल देशमुख पर लगे आरोप में दम नहीं है। वह 5 से 15 फरवरी तक कोरोना संक्रमित होने की वजह से अस्पताल में भर्ती थे। बता दें विपक्षी बीजेपी के सांसदों ने इस मसले को लेकर आज संसद में भी जोरदार हंगामा किया।