वाराणसी।
*दिनांक*: 30.03. 2021 ।
*दिन* : मंगलवार।
*विक्रम संवत* :2077।
*शक संवत* :1943।
*अयन*: उत्तरायन ।
*ऋतु* : वसंत ऋतु ।
*मास*: चैत्र मास।
*पक्ष*: कृष्ण पक्ष।
*दिनमान*: 30 घटी 35 पल।
*रात्रि मान*: 29 घटी 25 पल।
*तिथि*: द्वितीया 36 घटी 03 पल रात्रि मे 08:18 तक परं तृतीया।
*नक्षत्र*: चित्रा 22 घटी 27 पल सायं 02:51 तक परं स्वाति ।
*योग*: व्याघात योग 26 पल 30 घटी दिन में 04:28 तक परं हर्षण योग।।
*करण* : तैतिल परं गर ।
*सूर्योदय*: 05:52।
*सूर्यास्त*: 06:08।
*राहु काल* : शाम में 03:00 बजे से 04:30 बजे तक । यात्रा एवं शुभ कार्य इस समय के दौरान न करें।
*प्रस्थान निषेध* : उत्तर दिशा की यात्रा न करें। यदि विशेष आवश्यक हो तो घर से निकलते समय थोड़ा गुड़ खाकर तभी उत्तर दिशा की यात्रा करें।
*विशेष* : भौमे जया सिद्धयोग रात्रि 08:18 के बाद ।
द्विपुष्कर योग दिन 02:51 तक।
*मुहूर्ता:*: दिवा 02:51 के बाद स्वाति नक्षत्र में प्रसुति स्नान, नववस्त्र धारण, दत्तकपुत्र ग्रहण, शल्य कर्म आदि का मुहूर्त।
*आगामी व्रत- त्योहार*:
31 मार्च बुधवार को संकष्ठी श्री गणेश चतुर्थी व्रत एवं चंद्रोदय रात्रि 09:10 पर।
02 अप्रैल शुक्रवार को रंगपंचमी।
04 अप्रैल रविवार को भानु सप्तमी।
05 अप्रैल सोमवार को शीतलाष्टमी/ वासिऔरा।
06 अप्रैल मंगलवार को बुढ़वा मंगल।
07 अप्रैल बुधवार को गृहस्थों के लिए पापमोचनी एकादशी।
08 अप्रैल गुरुवार को वैष्णव जनों का एकादशी व्रत।
09 अप्रैल शुक्रवार को प्रदोष व्रत एवं प्रातः 06 बजे से वारुणी महापर्व।
10 अप्रैल शनिवार को मासशिवरात्री व्रत।
11 अप्रैल रविवार को स्नान, दान एवं श्राद्ध की अमावस्या।
12 अप्रैल सोमवार को सोमवती अमावस्या।
आप सभी को होली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं एवं प्रणाम।
आचार्य पं0 धीरेन्द्र कुमार पाण्डेय, ज्योतिर्विद व प्राध्यापक- हरिश्चंद्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय, वाराणसी।
निदेशक- काशिका ज्योतिष अनुसंधान केंद्र।
नोट: ज्योतिषीय मार्गदर्शन व सुझाव प्राप्ति हेतु आपके प्रश्न मो0 9450209581/ 8840966024 पर आमंत्रित हैं।