दैनिक पंचांग : दिनांक 04 मार्च 2021 दिन गुरुवार
*दिनांक*: 04.03. 2021 ।
*दिन* : गुरुवार।
*विक्रम संवत* :2077।
*शक संवत* :1942।
*अयन*: उत्तरायन ।
*ऋतु* : शिशिर ऋतु ।
*मास*: फाल्गुन मास।
*पक्ष*: कृष्ण पक्ष।
*दिनमान*: 28 घटी 55 पल।
*रात्रि मान*: 31 घटी 05 पल।
*तिथि*: षष्ठी 48 घटी 32 पल रात्रि मे 01:37 तक परं सप्तमी।
*नक्षत्र*: विशाखा 53 घटी 04 पल रात्रि 03:26 तक परं अनुराधा ।
*योग*: व्याघात योग 52 पल 01 घटी रात्रि 03:01 तक परं हर्षण योग।।
*करण* : गर परं बव।
*सूर्योदय*: 06:13।
*सूर्यास्त*: 05:47।
*राहु काल* : दोपहर 01:30 बजे से 03:00 बजे तक । यात्रा एवं शुभ कार्य इस समय के दौरान न करें।
*प्रस्थान निषेध* : दक्षिण दिशा की यात्रा न करें। यदि विशेष आवश्यक हो तो घर से निकलते समय थोड़ा जीरा खाकर तभी दक्षिण दिशा की यात्रा करें।
*विशेष* : भद्रा रात्रि 01:37 के बाद। सर्वार्थसिद्धि योग रात्रि 03:26 के बाद। रवियोग रात्रि 08:13 तक। यायि जयद् योग।
*मुहूर्ता:*: विशाखा नक्षत्र में भूमिक्रय, शस्त्रधारण, दत्तकपुत्र ग्रहण आदि का मुहूर्त।
*आगामी व्रत-त्योहार*
06 मार्च शनिवार को जानकी जी की जयंती एवं अष्टका श्राद्ध।
09 मार्च मंगलवार को विजया एकादशी।
10 मार्च बुधवार को प्रदोष व्रत।
11 मार्च गुरुवार को महाशिवरात्रि का व्रत।
12 मार्च शुक्रवार को महाशिवरात्रि व्रत का पारण।
13 मार्च शनिवार को स्नान, दान व श्राद्ध की अमावस्या। शनि अमावस एवं शनि पीड़ित लोगों को शनि शांति हेतु उत्तम दिन। परंतु शनिवार की अमावस्या दैविक आपदा को कर रही निर्देशित।
आचार्य पं0 धीरेन्द्र कुमार पाण्डेय, ज्योतिर्विद व प्राध्यापक- हरिश्चंद्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय, वाराणसी।
निदेशक- काशिका ज्योतिष अनुसंधान केंद्र।
नोट: ज्योतिषीय मार्गदर्शन व सुझाव प्राप्ति हेतु आपके प्रश्न hindbhaskar.astrologerdkp.kashi@gmail.com या मो0 9450209581/ 8840966024 पर आमंत्रित हैं।