मारूफ बुज़ुर्ग हजरत ख्वाजा मोहम्मद नबी रज़ा शाह (दादा मियां) का 115वां उर्स आज है। पांच दिन चलने वाला यह उर्स हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक है। जहां मुरीदों के साथ देशभर से जायरीन माथा टेकने आते हैं। दरगाह परिसर में उर्स के इन दिनों मे पवित्र कुरान की आयतों का पाठ, महफिल ए मिलाद, दादा मियां की तालिमात पर आलमी सेमिनार का आयोजन भी अनवरत चलता रहेगा।