लखनऊ। माॅल एवेन्यू स्थित हजरत ख्वाजा मोहम्मद नबी रज़ा शाह(दादा मियां) का 115वां सालाना उर्स 18 से 22 अक्टूबर तक मनाया जाएगा। बुधवार को दरगाह पर परचम कुशाई (झंडारोहण) की रस्म अदा कर उर्स की तैयारियों का आगाज किया गया। परचम कुशाई की रस्म दरगाह के सज्जादानशीन हजरत सबाहत हसन शाह की अध्यक्षता मे संपन्न हुई।