सीरम इंस्टीट्यूट की कोरोना वैक्सीन ‘कोविशील्ड’ की पहली और दूसरी डोज के बीच का अंतर बढ़ा दिया गया है। दोनों डोज के बीच अब कम से कम 6 से 8 सप्ताह यानी करीब 56 दिन का अंतर होना जरूरी होगा। पहले यह अंतर 28 दिन ही था। केंद्र सरकार ने इस संबंध में सभी राज्यों को गाइडलाइन जारी की है। सरकार का दावा है कि दोनों खुराकों के बीच अंतर ज्यादा होगा तो वैक्सीन अधिक असरदार होगी।